राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने प्राप्त किये मैडल

इटारसी। वल्‍ड ट्रडिशनल शोतोकान कराते फेडरेशन मध्यप्रदेश द्वारा 21 वी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता 7 एवं 8 जनवरी को श्री अरविंदो स्कूल, भोपाल में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 10 जिलों से 250 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

इसी प्रतियोगिता में फिटनेस जंक्शन इटारसी के 9 खिलाडिय़ों ने सम्मिलित होकर काता, कुमिते कराते के दोनों विधाओं में 1 गोल्ड मैडल, 5 सिल्वर मैडल तथा 5 ब्राउज़ मैडल प्राप्त किए, जिसमें प्रेम मेहरा ने एक गोल्ड एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया, दिव्यांशु चौहान, विधि मांझी, समृद्धि चौकसे एवं महक मेहरा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। तानिया रैकवार, विधि मांझी, नवराज सिंह, साहिब सिंह, भारती मांझी ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में चयनित हुए खिलाड़ी गोवा में होने वाली 21 वी राष्ट्रीय शोतोकान कराते प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखायेंगे। गोवा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतिगोगिता 26 मई से 28 मई तक आयोजित की जाएगी।

इस मौके पर फिटनेस जंक्शन इटारसी के डायरेक्टर मयंक तिवारी एवं कराते कोच सेनसेई मोना मिश्रा, स्पोट्र्स कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन से अध्यक्ष वीपी सिंह राणा, सचिव अमिताभ श्रीवास्तव, शोतोकान कराते चीफ इंस्ट्रेक्टर विजय साहा ने बधाई दी तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: