
खिलाडिय़ों ने दी अशोक साहू को श्रद्धांजलि
इटारसी। पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और क्रिकेट खिलाड़ी अशोक साहू (Ashok Sahu) को आज खिलाडिय़ों ने गांधी मैदान पर श्रद्धांजलि अर्पित की। लंबी बीमारी के बाद शनिवार को उनका देहावसान हो गया था।
स्व.अशोक साहू के दोस्तों व उनके साथी खिलाडिय़ों ने उनके साथ गुजारे सुनहरे पलों को याद करते हुए उनके शानदार व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को अपने चरणों में समर्पित करने व उनके परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की प्रार्थना के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha), अनिल राठी (Anil Rathi), सत्येन्द्र जग्गी (Satyendra Jaggi), जाफर सिद्दीकी (Jaffer Siddiqui), देवेन्द्र चौहान (Devendra Chauhan), नीरज झा (Neeraj Jha), आलोक गिरोटिया (Alok Girotia), शैलेन्द्र पाली (Shailendra Pali), राजीव दुबे (Rajiv Dubey), अमित जयसवाल (Amit Jaiswal), अतुल राठौर (Atul Rathor), सुमित परदेसी (Sumit Pardesi), शेखू खान, इमरान गोलंदाज, संजय जैन, राकेश दुबे, मनीष सेतपलानी, संदीप नामदेव, रतन नवलानी, कुलदीप रघुवंशी, हैरी, भागवत राजपूत, धर्मेद्र रणसूरमा, सुमित बैस, विक्की सोनी, ज्वाला सिंह, रुद्र चौहान, दीपक गुरवानी, लाली सरदार, दुर्गेश, हिमांशु ठाकुर, हनी पटैल सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे।