होशंगाबाद। प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद (Securities Paper Factory Hoshangabad ) में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का शपथ ग्रहण के साथ शुभारंभ हुआ। आज प्रात: 11 बजे मुख्य महाप्रबंधक दुर्गेशपति तिवारी ने संस्था के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता पर नागरिक सत्यनिष्ठा, प्रतिज्ञा एवं संगठन सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई व भ्रष्टाचार के विरुद्ध कर्मचारियों को संदेश भी दिया।
अपर महाप्रबंधक विवेक ढाके ने कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक रहने का अनुरोध कर ईमानदारी का प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिर्या। संयुक्त महाप्रबंधक पार्थप्रतिम दास ने भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के प्रयासों की जानकारी दी। पर्यवेक्षक सतर्कता अनूप सिंह ने सप्ताह के कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। संस्थान में कर्मचारियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला एसपीएम में अपराह्न 12 बजे से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक किया। कारख़ाना के उप महाप्रबंधक मोहित राम कोर्राम ने बच्चों को ईमानदारी की सीख दी। विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा भी दिलाई। विद्यार्थियों ने सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय पर प्रतियोगिता जैसे रंगोली, पोस्टर, स्लोगन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
विजेताओं का चयन उप महाप्रबंधक मोहित राम कोर्राम एवं उप प्रबंधक सुधीर तिवारी ने किया। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता फैलाने कॉलोनी परिसर में रैली भी निकाली। स्कूल से मालवीय, पाठक, एसपीम के एसके अहिवासी, रमेश रावत, आशीष अथिलकर, प्रमोद दुबे, उपकार नांगल, देवकी पासी, ने योगदान दिया।