नर्मदापुरम। जनपद पंचायत नर्मदापुरम (District Panchayat Narmadapuram) में लोकतंत्र की होली मिलन समारोह (Holi Milan Celebration) में सभी अधिकारी कर्मचारियों ने एकदूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
जनपद पंचायत के सीईओ हेमंत सूत्रकार (CEO Hemant Sutrakar) ने बताया कि इस बार लोकसभा निर्वाचन के कारण सभी निर्वाचन के अलग अलग कार्यों में लगे हैं, इसी को ध्यान में रखते हुये इस बार कार्यालय में होली मिलन के साथ साथ मतदता जागरूकता अभियान पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारियों को वोट डालने एवं सभी शाखा प्रभारियों से ग्राम पंचायतों में बूथ स्तरीय जागरूकता समूह बीएजी ग्रुप (BAG Group) के सांथ समन्वय करते हुये मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने की अपील की।
मिलन समारोह में सीईओ हेमंत सूत्रकार, सहायक लेखा अधिकारी महेश दुबे, बीपीओ आरएस लौवंशी, समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सोनम बैस, समन्वयक रामकुमार गौर, पुरुषोत्तम पटेल, नीलू राजवंशी, एपीओ प्रीति चावरे, एडीओ टीनम विश्वकर्मा, पीसीओ रेवाराम आठनेरे, एएओ शीला सिरमाची, लिपिक मुकेश शुक्ला, श्वेता राव, वैजंती चौरे, आपरेटर सुरेन्द्र चौरे, हरिओम मालवीय, सोहेब खान, विवेक सिंगारिया एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित पचलानिया शामिल रहे।