आदिवासी अंचल में घरेलू हिंसा रोकने का प्रण लिया

आदिवासी अंचल में घरेलू हिंसा रोकने का प्रण लिया

इटारसी। होप संस्था (Hope Sanstha) व आदिवासी महिला एकता संघ के संयुक्त तत्वावधान में कासा संस्था (Kasa Sanstha) भोपाल के सहयोग से केसला में महिला हिंसा के विरुद्ध पखवाड़ा दिवस का आयोजन किया गया।
कासा संस्था द्वारा लिंग आधारित हिंसा रोको अभियान 2020 में विभिन्न प्रकारों से जनजागरूकता करने कार्यक्रम किये जिसमें गांवों में बैठकों के माध्यम से महिला हिंसा (women violence) व महिला अधिकारों (Women’s rights) पर चर्चा की गयी। इस दौरान घर-घर जा कर लोगों को महिला हिंसा पर बने कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी व पोस्टर के माध्यम से घरेलु हिंसा, लिंग आधरित हिंसा के बारे में जानकारी दी गयी।

भोपाल से आये अभिलाष ने महिला हिंसा के प्रकार बताकर घरेलु हिंसा अधिनियम 2005 (Domestic Violence Act 2005) के बारे में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी आपबीती साझा की। होप संस्था (Hope Sanstha) से अभय ने कहा कि यह दिवस विश्व स्तर पर 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाला अभियान है। इस दौरान महिलाओं व बच्चों पर हो रहे हिंसा को कम करने हेतु समुदाय में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए आज सभी प्रण लें कि घरेलू हिंसा न करेंगे न सहेंगे। केसला में आदिवासी महिला एकता संघ की सुनीला धुर्वे ने पिछले 10 साल में बदलती परिस्थिति के बारे में अपने अनुभव साझा किये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!