जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जम्मू के कटड़ा और कश्मीर के श्रीनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। कटड़ा में वे सभा से पूर्व माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने भी जाएंगे।
कटड़ा में उनकी चुनावी सभा श्राइन बोर्ड के स्पोट्र्स स्टेडियम में होगी तथा कश्मीर में श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में सभा होगी। प्रधानमंत्री की सभा की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ सहित कश्मीर पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।