इटारसी। वर्षों के इंतजार और अनगिनत आंदोलन, ज्ञापनों के बावजूद तवानगर की प्यास बुझाने बनीं अब तक की किसी योजना को सफलता नहीं मिल सकी। कुछेक प्रयासों से तवा के घरों में पानी तो पहुंचा, लेकिन वह पर्याप्त नहीं रहा। खासकर गर्मी में तो तवानगर की महिलाओं, बच्चों, युवाओं को सिर पर, सायकिल और बाइक पर ढोकर पीने का पानी लाना ही पड़़ा। लेकिन, तवानगर के लोगों की यह परेशानी जल्द ही खत्म होने वाली है। यदि सबकुछ योजना अनुसार चला तो अगले 9 माह में तवानगर के प्रत्येक घर में पीने का पर्याप्त पानी पहुंचने लगेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल प्रदाय योजना का आज भूमिपूजन हो गया है।
ग्राम पंचायत रानीपुर अंतर्गत तवानगर की आबादी को पीने का पर्याप्त पानी मिले इसके लिए जल जीवन मिशन अंतर्गत 284.90 लाख रुपए की योजना बनी है। इसका भूमिपूजन आज विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने किया। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत केसला के अध्यक्ष गंगाराम कलमे ने की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सीमा कास्दे, जनपद सदस्य सोनू उईके उपस्थित थीं। योजना पर मेसर्स एमके जैन ग्वालियर बतौर एजेंसी कार्य करेंगे।
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना है, जिसमें हर घर में नल से जल पहुंचाया जाएगा। आज इसका भूमिपूजन किया है। इस योजना के पूर्ण हो जाने पर तवानगर का वर्षों से चला आ रहा पेयजल संकट खत्म हो जाएगा और सभी को पीने का पर्याप्त पानी मिल सकेगा। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता भूपेश साहू ने किया।

ये मौजूद थे कार्यक्रम में
भूमिपूजन समारोह में हरजिंदर सिंह सलूजा, विधायक प्रतिनिधि श्रीमती रीता सिंह ठाकुर, राजेन्द्र बाजपेयी, सुरेश देशमुख, विनोद केवट, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ अनिल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन भी किया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पंचायत के लोगों की समस्याएं सुनीं और कुछ का मौके पर तथा कुछ का जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है।
विधायक को सौंपा मांगपत्र
ग्राम पंचायत रानीपुर के तवानगर कस्बे के लोगों ने इस अवसर पर विधायक प्रेमशंकर वर्मा को प्रमुख मांगों का एक ज्ञापन भी दिया है। ज्ञापन में ग्राम पंचायत रानीपुर को वन ग्राम से राजस्व ग्राम बनाने, डेम पर प्रायवेट सुरक्षा एजेंसी तैनात होने के कारण बागरातवा और तवानगर को जोडऩे वाली डेम की रोड से आवागमन में होने वाली परेशानी को देखते हुए तवा नदी पर पुल निर्माण की मांग की गई। विधायक ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर इस मांग को रखा जाएगा। इसके साथ ही एक मार्ग चौरासी बाबा के साइड से गुर्रा को जोडऩे बनाने की मांग की गई जिससे तवानगर और इटारसी की दूरी में 15 किलोमीटर की कमी आ जाएगी, बाजार क्षेत्र में शराब की दुकान हटाकर अन्यत्र करने की मांग ज्ञापन में शामिल है। विधायक ने सभी पर निराकरण का आश्वासन दिया है।
योजना एक नजर में
- – योजना लागत – 284.90 लाख रुपए
- – एक ओवरहेड सीसी वाटर टैंक
- – 30 और 40 किलोलीटर के दो समवेल
- – दस हजार मीटर की पाइप लाइन बिछेगी
- – 9 माह में योजना पूर्ण करने की अवधि है