इटारसी। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय-1 ऑर्डनेंस फैक्ट्री में आज से तरुणोत्सव का प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में दस दिनों तक कक्षा दसवी के विद्यार्थियों के लिए विषय चयन एवं विविध विशेषज्ञों द्वारा अनेक विषयों पर मार्गदर्शन किया जाएगा।
शुभारंभ में विद्यालय के प्राचार्य मनीष तुली ने मुख्य वक्ता श्रीमती योगिता स्वर्णकार का स्वागत किया। श्रीमती योगिता स्वर्णकार ने विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव और उससे निपटने के उपाय पर चर्चा की।
द्वितीय वक्ता के रूप में विद्यालय के रसायन विज्ञान के अध्यापक अमित कुमार तिवारी ने रसायन विज्ञान में आजीविका के अवसर विषय पर व्याख्यान दिया। विद्यार्थियों ने दोनों वक्तव्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संयोजन राजेश लाकरा एवं भावना चौधरी ने किया।