प्रधानमंत्री 5 को करेंगे केदारनाथ मंदिर विकास कार्यों का उद्घाटन

Post by: Poonam Soni

मंदिरों-शिवालयों में देखा जाएगा सीधा प्रसारण

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 5 नवंबर शुक्रवार को सुबह 9 बजे केदारनाथ मंदिर क्षेत्र के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। 5 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल के निवास स्थान पर हुई।
बैठक में बताया गया है कि अवाम नगर स्थित पशुपतिनाथ धाम मंदिर (Pashupatinath Dham Temple) में सुबह 9 बजे से केदारनाथ मंदिर से लाइव प्रसारण किया जाएगा। बैठक में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है, कि 5 नवंबर को शिवालयों-मंदिरों में सीधा प्रसारण नेताओं सहित, साधु महात्माओं, भक्त एवं आमजनों के साथ देखा जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय, नगर भाजपा महामंत्री राहुल चौरे, नगर भाजपा मंत्री मोहित सिंह मैना, युवा मोर्चा महामंत्री गोपाल शर्मा, युवा मोर्चा मंत्री रोहित बेशकर, बेअंत सिंह बंजारा, नीलेश मालवीय, असलम खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!