पमरे कर्मचारी परिषद ने मनाया भामसं का स्थापना दिवस

पमरे कर्मचारी परिषद ने मनाया भामसं का स्थापना दिवस

इटारसी। पश्चिम मध्य रेल्वे कर्मचारी परिषद (West Central Railway Employees Council) ने स्टेशन परिसर में भारतीय मजदूर संघ स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय लाईफ इंश्योरेंस एजेंट संघ (Life Insurance Agents Association of India) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण तिवारी ने कहा कि सरकार कोई भी हो मजदूर की नहीं होती, उसे अपना हक संघर्ष से ही लेना होता है।
श्री तिवारी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ विश्व स्तरीय संगठन है, उसे इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन (International Labor Organization) में भी आमंत्रित किया जाता है। अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा के कारण उसकी अलग पहचान बनी हुई है। उसका मुख्य ध्येय राष्ट्र हित, उद्योग हित, मजदूर हित है। इस अवसर पर इंडियन पोस्टल महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीएमआरकेपी जोनल कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम यादव, जोनल सहायक महामंत्री रमाकांत सिंह, जोनल कार्यकारी सदस्य योगेन्द्र शर्मा, विद्युत लोको शेड शाखा अध्यक्ष गिरजाशंकर अग्निहोत्री एवं टीआरएस शाखा सचिव बिरजू पाल, सीएनब्ल्यू शाखा अध्यक्ष धर्मेन्द्र साह, शाखा उपाध्यक्ष मनोज सिन्हा, टीआरडी शाखा उपाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा एवं अन्य सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!