पमरे यूनियन ने दिया लॉबी के सामने धरना

पमरे यूनियन ने दिया लॉबी के सामने धरना

इटारसी। डब्ल्यूसीआरईयू (WCREU) और एआईआरएफ (AIRF) के आह्वान पर रेलवे (Railway) प्रशासन द्वारा रनिंग स्टाफ (Running Staff) (लोकों पायलट (Loco Pilot) और ट्रेन मैनेजर (Train Manager) ) के लाइव बाक्स (Live Box) बंद करने के आदेश के विरोध में इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर लॉबी (Lobby) के सामने विशाल धरने का आयोजन किया गया।इस धरने में भारत सरकार द्वारा रेलवे के निजीकरण, एनपीएस (NPS), बंद पड़ी नाईट ड्यूटी (Night Duty) भत्ते, डीए एरियर (DA Arrears) का जल्द भुगतान करने आदि मुद्दों को भी शामिल किया गया। इस धरने में में मंडल कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी सचिव प्रदीप मालवीय, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, एमआर सूर्यवंशी, आमोद रंजन, दिनेश कुमार बी, सुनील मालवी, संतोष शुक्ला, मो. आरिफ, राजेश चौहान, मनसुख पटेल, संजय हिरोडकर, ट्रेन मैनेजर शीतल कुमार, रिपुंजय कुमार, चन्दन कुमार, सहायक लोको पायलट ओमकार, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने दी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!