महिला बाल विकास विभाग के पीओ, पर्यवेक्षक सामूहिक अवकाश पर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत प्रदेश के सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक बुधवार 15 मार्च से अपनी लंबित मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।

आंदोलन के तहत सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों ने शासन स्तर से उन्हें मिली प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी, सीएम हेल्पलाइन, पोषण ट्रेकर, विभागीय एमआईएस एवं लोक सेवा केंद्र से संबंधित सभी लाग इन आईडी एवं पासवर्ड दिए हैं उन्हें सामूहिक अवकाश के चलते समर्पित कर दिया है। अब इन योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल सकेगा।

संयुक्त मोर्चा संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति इन लाग इन आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग करता है तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी। संयुक्त मोर्चा संघ ने एक और निर्णय लेते हुए 15 मार्च की शाम 5:30 बजे तक विभिन्न स्तरों पर बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होने का निर्णय लिया है। विकासखंड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर विभागीय कार्यकलापों के क्रियान्वयन के लिए जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं उनसे लेफ्ट होने की अपील की है। पिछले 30 वर्षों से लंबित मांगों को लेकर अधिकारी एवं पर्यवेक्षक संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!