कवि, कथाकार मनोहर पटेरिया नहीं रहे, साहित्य जगत में शोक

Rohit Nage

इटारसी। वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार और आकाशवाणी भोपाल (Bhopal) से सेवानिवृत्त प्रसार अधिकारी मनोहर पटेरिया मधुर (Manohar Pateria Madhur) का निधन हो गया है। वे 80 वर्ष के थे।

कवि, लेखक, वरिष्ठ पत्रकार पंकज पटेरिया (Pankaj Pateria) के बड़े भाई मनोहर पटेरिया ने भोपाल के निजी अस्पताल (Hospital) में अंतिम सांसें ली हैं।
श्री पटेरिया कवि, कथाकार, समालोचक रहे हैं और 1960 से सतत लेखन करते रहे थे। वे आकाशवाणी भोपाल से वरिष्ठ प्रसारण अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए थे। उनके निधन पर साहित्य जगत में शोक छा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!