होशंगाबाद। साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद मप्र शासन द्वारा संचालित पाठक मंच के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी एवं मिलन समारोह घाना में मनोज दुबे के बगीचे में जगदीश वाजपेयी की अध्यक्षता में हुई।प्रथम सत्र में सरस्वती पूजन उपरांत पाठक मंच संयोजक कैप्टन किशोर करैया (Captain Kishore Karaiya)के स्वागत भाषण से हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे और आगामी कार्यक्रम के संबंध मे चर्चा हुई। इस दौरान बसंत पंचमी सरस्वती जयंती पर बड़ा साहित्यिक आयोजन एवं परिवार मिलन समारोह किया जाने पर सहमति बनी।
द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी में उपस्थित सदस्यों ने एक से बढ़कर एक ओज, हास्य, व्यंग्य ओर कविताऐं सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। शुभारंभ जगदीश वाजपेयी की सरस्वती वंदना से हुआ। गोष्ठी में खेमचंद यादवेश, एमएस शर्मा, सुभाष यादव, नजर होशंगाबादी, एचपी बछल्दे, आरआर सोनी,मनोज दुबे, एमके तिवारी, मनोज परसाई, सुनील भिलाला, गजेंद्र सिंह भदौरिया सहित अन्य सदस्यों ने एक से बढ़कर एक कविता सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन सुभाष यादव व आभार मनोज दुबे ने व्यक्त किया।