इटारसी। श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन (Shri Premshankar Dubey Smriti Patrakar Bhavan) में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद (freedom fighter Chandrashekhar Azad) की जयंती पर काव्य गोष्ठी (poetry seminar) का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार टीआर चौलकर (TR Chaulkar) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में कारगिल युद्ध (Kargil war) में भाग ले चुके क्षेत्र के सेवानिवृत्त सैनिक अरुण पटेल (retired soldier Arun Patel) मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती (Maa Saraswati) और चंद्रशेखर आजाद के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके किया। संयोजक गीतकार गुलाब भूमरकर (Gulab Bhumarkar) ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। काव्य गोष्ठी में आमंत्रित साहित्यकार रामकिशोर नाविक, बृजकिशोर पटेल, कमल पटेल, मदन बडक़ुर तन्हाई, तरुण तिवारी तरु, विनय चौरे, अविनेश चंद्रवंशी, रूपेंद्र गौर, जगदीश डबरया झांसी, राधा मैना, रवि मेहरा, चंद्रशेखर साखरकर, मोहम्मद अफाक, प्रवीण कुमार शर्मा, अरविंद त्रिपाठी नरसिंहपुर, माखनलाल नागेश निर्मोही, स्वर्णलता नामदेव, सुनील जनोरिया ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी।
काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सैनिक अरुण पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम ने उनके मन पर अमिट छाप छोड़ी है। कार्यक्रम में उनकी सहभागिता से वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन तरुण तिवारी तरु ने किया। आभार प्रदर्शन युवा पत्र लेखक मंच के अध्यक्ष राजेश दुबे ने किया।