सीपीई के कैम्पस में था जहरीला रसैल वायपर, रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा

Post by: Rohit Nage

Poisonous Russell's Viper was found in CPE campus, rescued and released into the forest.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। अत्यंत जहरीली प्रजाति के सांप को सर्पमित्रों ने सीपीई कैम्पस से पकड़कर जंगल में छोड़ा। यह भारत में पायी जाने वाली अत्यंत जहरीली प्रजाति का सांप था जो सीपीई सेंट्रल एरिया में दिखाई दे रहा था।

सीपीई के एक आफिसर ने सर्पमित्र हर्ष प्रजापति को फोन करके सांप होने की सूचना दी। हर्ष ने अपने मित्र अजय मेहरा, अमन प्रजापति के साथ पहुंचकर देखा। यह सांप रसैल वायपर था।

लगभग 1 घंटे की कड़ी मश्कत के बाद इस सबसे जहरीली प्रजाति के सांप रसैल वाइपर को सुरक्षित रेस्क्यू कर, वन विभाग के मार्गदर्शन में तवा नगर के जंगल में छोड़ दिया है।

error: Content is protected !!