पोकलेन जब्त, एक से अधिक लोगों पर बन सकते हैं प्रकरण

Poonam Soni

आदिवासी के खेत से मिट्टी का हो रहा था अवैध उत्खनन

आज खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने की है कार्रवाई

कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने कराई उत्खनन स्थल की नप्ती

इटारसी। एक आदिवासी के खेत से मिट्टी के अवैध उत्खनन (illegal mining) मामले में कलेक्टर के निर्देश पर आज खनिज विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने उत्खनन स्थल पर पहुंचकर नापजोख करायी है। इस दौरान अवैध उत्खनन (illegal mining) पाया गया और मौके से एक पोकलेन मशीन भी जब्त की गई है। मामले में तीन से चार लोगोंं के नाम सामने आ रहे हैं। खनिज विभाग ने जांच प्रारंभ कर दी है। इसके बाद प्रकरण दर्ज कराये जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पथरौटा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी के खेत से एक ठेकेदार द्वारा मिट्टी के अवैध उत्खनन का मामला प्रकाश में आया है। मामले में प्रशासन ने आज मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। पत्रकार प्रमोद पगारे के माध्यम से अवैध उत्खनन का मामला प्रशासन के संज्ञान में आया था। उन्होंने कलेक्टर से कार्रवाई की मांग भी की थी। कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देश पर आज जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला (District Mineral Officer Shashank Shukla) और नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।

mining1

जिला खनिज अधिकारी शुक्ला (District Mineral Officer Shukla) के अनुसार अवैध उत्खनन की शिकायत सही पायी गयी है और मौके से एक पोकलेन मशीन जब्त की गई है। इस मामले में करीब तीन से चार लोगों द्वारा ठेकेदार के लिए अवैध उत्खनन की बात सामने आ रही है। जिस आदिवासी हरिदास की यह जमीन है, उससे खनिज विभाग की बात नहीं हो सकी है। अवैध उत्खनन करने वालों ने हरिदास को उत्खनन के एवज में पांच हजार रुपए रोज देने का एग्रीमेंट किया था। इस राशि का उसके भाई सुंदरदास और मां शकुन बाई में बंटवारा होता है। आज सुबह जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर राजस्व अमले के साथ पहुंचे। पूरे अवैध उत्खनन की नापजोख की गई।

इनका कहना है…
अवैध उत्खनन मामले में प्रकरण तैयार किया गया है। मौके से एक पोकलेन मशीन जब्त की है। उत्खनन के लिए न तो खनिज विभाग और ना ही राजस्व विभाग से कोई अनुमति है। प्रकरण जांच में लिया है, तीन-चार लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।
शशांक शुक्ला (Shashank Shukla, District Mineral Officer)

Leave a Comment

error: Content is protected !!