इटारसी। एसडीएम एमएस रघुवंशी(MS Raghuvanshi,SDM itarsi) के निर्देशन में चल रही अतिक्रमण, बिना मास्क लगाए लोगों और ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान पैदा कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई में आज पुलिस और नगर पालिका (Nagarpalika) ने साढ़े सात हजार रुपए का जुर्माना विभिन्न लोगों से वसूल किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज नगर पालिका के दल ने बिना मास्क के बाजार आए 35 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है जिसमें 3500 रुपए वसूल किये। इसी तरह से पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 11 लोगों पर कार्रवाई की है जिसमें करीब चार हजार रुपए का समन शुल्क वसूला है।