एसडीएम (SDM) ने छीनी स्कूटी की चाबी

Post by: Poonam Soni

Updated on:

पुलिस और नपा ने आज वसूला 15 हजार का जुर्माना
– ढाबा कर्मचारी ने की एसडीएम से बहस
– थाने में रसीद काटकर छोड़ी उसकी गाड़ी

इटारसी। मोटर व्हीकल एक्ट(Motor Vehicle Act)और बिना मास्क लगाये लोगों ने ट्रैफिक पुलिस(Traffic police) और नगर पालिका ने 15 हजार का जुर्माना वसूल (Fine collected) किया है। एसडीएम के नेतृत्व में आज सोमवार को नगर पालिका और ट्रैफिक अमला शहर की व्यवस्था बनाने निकला था। आज जयस्तंभ चौक के आसपास दोपहर करीब 1 बजे बिना मास्क लगाए और बेतरतीब वाहन पार्किंग, बिना पर्याप्त कागजात के वाहन संचालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
एसडीएम एमएस रघुवंशी (MS Raghuwanshi, SDM Itarsi), नायब तहसीलदार पूनम साहू(Naib tehsildar poonam sahu), ट्रैफिक इंचार्ज एसआई नागेश वर्मा(Nagesh varma, trafic incharge), नपा के सहायक राजस्व निरीक्षक विकास वाघमारे(Vikas Waghmare, Assistant Revenue Inspector of NAPA) और नगर पालिका के कर्मचारियों ने बिना मास्क लगाये लोगों को रोका और सबकी रसीदें काटी। जिस वक्त जयस्तंभ चौक पर कार्रवाई की जा रही थी। कई बाजार आए लोग रास्ता बदलकर निकल रहे थे। इस दौरान जो भी हाथ आया, उससे जुर्माना वसूला गया।

जब ढाबा कर्मचारी एसडीएम से उलझा
जिस वक्त प्रशासन की टीम जयस्तंभ चौक पर कार्रवाई कर रही थी। एक ढाबा कर्मचारी ने एसडीएम रघुवंशी से काफी देर बहस की। दरअसल, वह बिना मास्क लगाये बाजार में पहुंचा। जैसे ही उसे रोका तो उसने तत्काल जेब से मास्क निकालकर लगा लिया। फिर बहस करने लगा कि उसने मास्क लगाया है, फिर भी उससे जुर्माना मांगा जा रहा है। यह उसे प्रताडि़त किया जा रहा है। उसने करीब पांच मिनट बहस की। आखिरकार एसडीएम रघुवंशी (MS Raghuwanshi, SDM Itarsi) ने उससे स्कूटी की चाबी छीनी और वाहन को पुलिस थाने भेज दिया। पुलिस थाने में नगर पालिका कर्मचारी को बुलाकर उसकी बिना मास्क की रसीद काटकर ही छोड़ा गया। बताया जाता है कि उसके पास पैसे नहीं थे। उसकी पत्नी थाने पहुंची और फिर रसीद काटी गयी। उसकी पत्नी ने बताया कि वे लोग केसला के रहने वाले हैं और उसका पति ढाबा पर काम करता है।

इतना वसूला है समन शुल्क
यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक नागेश वर्मा (Deputy Inspector-in-charge of traffic Nagesh Verma) ने बताया कि आज मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 18 चालान बनाये और करीब पांच हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया गया है। इसी तरह से सहायक राजस्व निरीक्षक विकास वाघमारे ने बताया कि करीब 120 लोगों की बिना मास्क की रसीद काटी हैं। नगर पालिका को लगभग दस हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!