पुलिस ने एक दर्जन जुआरियों के साथ 47 हजार 370 रुपए, मोटरसाइकिल की जब्त

पुलिस ने एक दर्जन जुआरियों के साथ 47 हजार 370 रुपए, मोटरसाइकिल की जब्त

जुआ अडडे पर पुलिस की छापामार कार्रवाई

आधा दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल भी जब्त

होशंगाबाद/सोहागपुर। एसपी संतोष सिंह गौर SP Santosh Singh Gaur के मार्गदर्शन में एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ASP Awadhesh Pratap Singh के निर्देशन में व एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा SDOP Rannvijay Singh Kushwaha के कुशल नेतृत्व में सोहागपुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चंदेरी में छापामार कार्रवाई कर एक दर्जन के जुआरियों Gamblers को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार सोहागपुर पुलिस को मुखबिर ने माता का चबूतरा ग्राम चंदेरी में जुआ होंने की सूचना दी। जिसे थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम जिसमे प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र शुक्ला, आरक्षक मोहसिन खान, संजय, अनिल पाल, दुर्गा, रोहित, राहुल, सुशील उमरिया, धीरज, जितेन्द्र, रोहित आदि पुलिस कर्मियों को शामिल कर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआारियों को पकडा। इन आरोपियों में एक जुआरी पप्पू महाराज ग्राम माछा फरार हुआ।

यह किया जब्त
जानकारी के अनुसार इन जुआरियों के साथ ही पुलिस की टीम नें 47 हजार 370 रूपए, आधा दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल, ताश की गडडी जब्त की। सभी जुआरीयो पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

इन जुआरियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार जुुआरियों को पास 47 हजार 370 रूपए नगद सहित ताश की गडडी, प्रकाश पिता राजीवपुरी गोस्वामी, पिपरिया, अमन पिता विजय वर्मा बीजनबाडा पिपरिया, मोना पिता जगदीश प्रसाद शर्मा, शरीफ पिता कदीर शाह सोहागपुर, ललित कुमार पिता धन्नूलाल मालवीय हथवास पिपरिया, हल्के पिता ताहीर सिह पूर्विया शोभापुर, देवेन्द्र पिता दम्मूलाल गूजर चंदेरी, दीपक पिता रामकिशन कहार पिपरिया, प्रकाश पिता रामरतन गूजर चंदेरी, हरगोविंद पिता नारायण सिह पूर्विया पिपरिया, घनश्याम पिता घासीराम पुविॅया सोहागपुर आदि जुआरीयो को गिरफ्तार किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!