---Advertisement---
Learn Tally Prime

पुलिस ने आदतन अपराधी अभिषेक शाह उर्फ भाऊ को किया गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

सोहागपुर। पुलिस ने करीब दो माह से फरार चल रहे आदतन अपराधी अभिषेक शाह उर्फ विजय शाह उर्फ भाऊ को गिरफ्तार कर लिया है। इसी वर्ष मार्च माह में वह एक अन्य बदमाश अनिल कहार उर्फ फोरमेन के साथ धारदार हथियार के साथ मिला था, लेकिन पकड़ में आने से पूर्व फरार हो गया था।

एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह (SP Dr. Gurukaran Singh), एएसपी अवधेश प्रताप सिंह (ASP Awadhesh Pratap Singh) और एसडीओपी मदन मोहन समर (SDOP Madan Mohan Samar) के मार्गदर्शन एवं टीआई प्रवीण चौहान (TI Praveen Chauhan) के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे गुंडा बदमाश एवं आदतन अपराधियों की धरपकड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है। थाना सोहागपुर के आदतन अपराधी अभिषेक शाह उर्फ विजय शाह उर्फ भाऊ पिता साहबलाल उर्फ लालसाहब शाह उम्र 28 साल निवासी ग्राम भानपुर हाल शोभापुर थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुम के विरुद्ध थाना सोहागपुर में 08 अपराध पंजीबद्ध है। तहसील न्यायालय सोहागपुर द्वारा 07 मार्च 2023 को आदतन अपराधी अभिषेक शाह उर्फ विजय शाह उर्फ भाऊ को अंतिम बाउंड ओवर कर 06 माह के लिये प्रतिबंधित कर 01 लाख रुपये का बाउंड भरवाया था।

इसी वर्ष 12 मार्च 2023 को आदतन अपराधी अभिषेक शाह उर्फ विजय शाह उर्फ भाऊ अपने एक अन्य साथी अनिल कहार उर्फ फोरमेन के साथ अवैध पिस्टल एवं धारदार तलवार लेकर घूमने की सूचना पर आरोपी अनिल कहार उर्फ फोरमेन को गिरफ्तार किया एवं आरोपी अभिषेक शाह उर्फ विजय शाह उर्फ भाऊ एक लोहे की धारदार तलवार फेंककर भागने में सफल हुआ। अनिल कहार उर्फ फोरमेन से एक अवैध पिस्टल एवं 03 जिंदा कारतूस जब्त हुए थे। गिरफ्तारी में निरीक्षक प्रवीण कुमार चौहान, उपनिरीक्षक दीपक भोंडे, सहायक उपनिरीक्षक हरपाल सिंह चौहान, आरक्षक अंकित साहू, दीपेश बौरासी, अंकुश कौरव की भूमिका रही।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!