जिलाबदर का आरोपी को पुलिस ने अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया

जिलाबदर का आरोपी को पुलिस ने अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया

इटारसी। शहर में मादक प्रदार्थ की ब्रिकी को रोकने सिटी पुलिस (City Police) ने एसपी गुरुकरन सिंह (SP Gurukaran Singh) के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan), टीआई गौरव बुंदेला (TI Gaurav Bundela) के नेतृव्य में जिलाबदर का आरोपी अली पिता सलीम अली ईरानी को अवैध गांजे के साथ आज फिल्टर प्लांट व्यंकटेश नगर पुरानी इटारसी (Filter Plant Venkatesh Nagar Old Itarsi) से गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिटी पुलिस के एसआई सुनील घावरी, एएसआई संजय रघुवंशी ने पुलिस बल के साथ का आरोपी अली पिता सलीम अली को 5 किलो 277 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने फिल्टर प्लांट व्यंकटेश नगर पुरानी इटारसी से आज गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत 75 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी अली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: