इटारसी/सिवनी मालवा। ग्राम साटई (Village Satai) में हुई महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर गंभीर मामले को सुलझा लिया है। घटना 24 जुलाई की बतायी जाती है। मामले में सिवनी मालवा पुलिस (Seoni Malwa Police) को आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता मिली है। सिवनी मालवा पुलिस के अनुसार 24 जुलाई को ऊषाबाई इरपाचे (Ushabai Irpache) निवासी साटई ने सूचना दी कि उसकी ननद प्रेमलता इरपाचे (Premlata Irpache) पति शेरसिंह इरपाचे (Shersingh Irpache) उम्र 35 वर्ष की गांव के मोटू ऊर्फ सरवन धुर्वे (Sarvan Dhurve) ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी है।
सूचना पर ग्राम साटई पहुंचकर देखा तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता इरपाचे का शव रोड पर पड़ा था जिसकी गर्दन एवं पीठ पर चोट के निशान थे। आरोपी मोटू ऊर्फ सरवन पिता मंगल धुर्वे निवासी ग्राम साटई के विरूद्ध अपराध क्रमांक 387/23 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को तत्काल जब वह भागने की फिराक में था, उसे ग्राम में उसके घर से गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
आरोपी मोटू का मृतिका प्रेमलता एवं उसकी ननद ऊषा बाई इरपाचे से बकरी फेंकने पर से वाद-विवाद एवं गाली गलोच हुयी थी। इसी बात पर से आरोपी ने मृतिका प्रेमलता की कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उप निरीक्षक सोनाली चौधरी, उप निरीक्षक एनएल झरबड़े, आरक्षक ओम जाट, संदीप, हरिशंकर, अतुल, नगर रक्षा समिति के सदस्य जितेन्द्र टेमरे एवं राम धनवारे की प्रमुख भूमिका रही।