24 घंटे से भी कम समय में पुलिस ने गिरफ्तार किए चोरी के आरोपी

Post by: Manju Thakur

शिवा काम्प्लेक्स की आधा दर्जन दुकानों में चोरी का मामला

इटारसी। पुलिस ने इटारसी में 08-09 फरवरी 2023 और 14 फरवरी क दरम्यानी रात्रि में हुई चोरी के आरोपियों को 24 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। आज घटना स्थल पर एस पी गुरुकरण सिंह ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीपक पिता दयाल चौरसिया की जयस्तंभ इटारसी स्थित दुकान तथा अन्य दुकानों में अज्ञात व्यक्ति दवारा चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

इसी दौरान 14-15 फरवरी 2023 की रात्रि में शिवा काम्प्लेक्स स्थित पांच दुकानों में भी चोरी हुई थी। चोरों ने मुस्कान फोटो स्टुडियो तथा अवनिकान्त सैनी की न्यू सैनी इलेक्ट्रानिक्स तथा आसपास की दुकानों के शटर के कुंदा तोड़कर अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

उक्त संबंध में थाना इटारसी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अलग अलग चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। चूंकि सभी घटना इटारसी शहर के मुख्य बाजार में घटित हुई थी, जिसको गंभीरता से लेते हुने पुलिस अधीक्षक डाक्टर गुरकरन सिंह द्वारा अलग अलग टीम बनाकर CCTV फुटेज वह अन्य साक्ष्य एकत्र करने हेतु टीम, डाग स्क्वाड, फिंगर टीम, RPF पुलिस टीम सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेंद्र सिंह चौहान को मौके पर भेजकर स्वयं भी घटना स्थल पहुंचे तथा शहर व रेलवे स्टेशनों का भ्रमण कर स्वयं सभी टीमों का नेतृत्व प्रदान कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु संसाधनों से जानकारी एकत्रित कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिये थे।

8f4af875 img 20230216 wa0013
गिरफ्तार आरोपी


08-09/02/2023 की घटना के खुलासा हेतु किए गए पूर्व प्रयासों में तकनीकी सहायता से ज्ञात हुआ था कि आरोपी ने घटना घटित कर रेल्वे स्टेशन इटारसी से कल्याण (मुंबई) तरफ गया था। जिसकी तलास पूर्व मे एक पुलिस टीम को कल्याण व मुंबई भेजा गया था जिसके द्वारा तकनीकी साक्ष्य संकलित किए गए।

जिसमें संदेही के फुटेज मिलने पर उसकी पहचान स्थापित करने का भरसक प्रयास किया गया। साथ ही दिनांक 14-15/02/2023 की दरम्यानी रात्रि में घटित घटना के संबंध में आरोपी के फुटेज देखने पर दो संदेही के मार्केट तथा घटना स्थल के आसपास संदिग्ध हालात में घूमते दिखे जो सुबह काशी एक्स्प्रेस से मुंबई तरफ जाते दिखने पर संदेहियों की तलास हेतु एक टीम को शीघ्र ही मुंबई की ओर रवाना किया गया तथा इटारसी से मुंबई तक के GRP एवं RPF के अधिकारियों से संदेहियों की काशी एक्स्प्रेस मे तलास करने संपर्क किया तथा लगातार संपर्क करने पर नासिक रोड रेल्वे स्टेशन के RPP स्टाफ की मदद से टीम के द्वारा दो संदेहियों जिनका हुलिया फुटेज में दिख रहे संदेहियों के हुलिया से मेल खाते हैं।

दो संदेहियों को ट्रेन से उतारकर बारीकी से पूछताछ करने पर तथा अन्य तकनीकी साक्ष्य प्राप्त कर साक्ष्यों के आधारपर घटना से तार जोड़ने के प्रयास किए गए।

उक्त तकनीकी व वैज्ञानिकी अनुसंधान के बाद दोनों संदेहियों ने नाम क्रमशः मेराज पिता नुरुद्दीन खान उम्र 31 वर्ष निवासी श्रावस्ती उत्तर प्रदेश तथा 2 इमरान पिता नजीर खान उम्र 41 वर्ष निवासी मिर्जापुर तिलक बहराइच उत्तरप्रदेश के होना तथा 08-09/022023 की दरम्यानी घटित घटना को मेराज खान द्वारा तथा 14-15/02/2023 की घटना को आरोपी मेराज खान ने अपने साथी इमरान खान के साथ मिलकर अपनी नशा की लत के कारण नशा के लिये चोरी की चारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

दोनो आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और अलग अलग शहरों में घूमफिर कर चोरी के वारदात करते हैं जिनके कुर्ला, पुणे एवं अन्य शहरों में भी इस तरह की वारदत करने का अंदेशा है अतः दोनो आरोपी को न्यायालय से पूछताछ की जाती है।

इटारसी पुलिस द्वारा घटना के 20 घंटे में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इटारसी में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुये आरोपियों से चोरी का मसरूका तथा दुकान की शटर का कुंदा तोड़ने में उपयोग में लाये औजार को जाम करने मे सफलता प्राप्त की है ।

उक्त घटना के खुलासा में निरीक्षक रामस्नेह चौहान, RPF निरी0 देवेंद्र कुमार, RPF बाना नासिक रोड निरी0 सुरेश फरकले, उप निरी) विवेक यादव, प्र0 आर0 661 हेमंत तिवारी, प्र0 आर0 61 प्रदीप चौधरी, 606 तुलसीराम कोडले, आर0 651 अविनाश, आर0 914 आकाश बारस्कर, आर0 904 जितेंद्र शेषकर, आर0 759 संगीत सिंह, आर0 917 जितेंद्र नरबरे, आण 77 हरीश डिगरसे, आर0 652 सुनील, आर0 920 गजेन्द्र, आर0 अभिषेक नरवरिया, का विशेष योगदान रहा।

एसपी ने घटना का खुलासा और आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों को ईनाम देने की घोषणा की है। संयुक्त व्यापार महासंगठन और संयुक्त व्यापार महासंघ ने एसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!