पुलिस ने अवैध कच्ची शराब सहित शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार किया

Post by: Aakash Katare

सिवनी मालवा। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के जखीरे के साथ शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. गुरुकरण सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन और एसडीओपी सिवनी मालवा के नेतृत्व में अवैध शराब का व्यापार करने वालों के विरुद्ध कार्यावाही हेतु चलाये जा रहे अभियान में यह सफलता हासिल की है।

पुलिस के अनुसार 15 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि  ग्राम बिल्दी रोड पर एक व्यक्ति काले रंग की टी-शर्ट पहने, मोटर साइकिल पर रखकर काफी मात्रा में अवैध शराब का विक्रय कर रहा है।

सूचना पर थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने टीम का गठन किया  व मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा बताये स्थान पर तत्काल पहुंचकर दबिश दी व घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा। उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अविनाश पिता अर्जुन बाथव उम्र 35 साल निवासी ग्राम केंद्रीपुरा बताया।

पूछताछ करने पर अविनाश ने स्वयं की मोटर साइकिल पर कुप्पी से अवैध रूप से शराब बेचने के लिये आना बताया। उसने बताया कि प्लास्टिक की कुप्पी में हाथ भट्टी से बनी महुए की कच्ची शराब है। उसके पास शराब बिक्री का कोई लायसेंस नहीं है।

पुलिस ने मौके से कुल 62 लीटर, कीमत 6200 रुपए, हाथ भट्टी से बनी महुआ की कच्ची शराब व घटना में साइकिल एमपी 05 एमटी 3231 को  जब्त किया एवं अभियुक्त अविनाश पिता अर्जुन बाथव उम्र 35 साल निवासी ग्राम केंद्रीपुरा के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  

टीम में थाना प्रभारी सिवनी मालवा गौरव सिंह बुंदेला, उप निरीक्षक श्रद्धा राजपूत प्रधान आरक्षक पवन तिवारी, आरक्षक अतुल, संदीप, अशोक मीना, माखन राजपूत, राहुल धनबारे, राहुल राजपूत की विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!