इटारसी। करीब 25 हजार की देसी शराब के साथ सिवनी मालवा पुलिस के हाथ एक युवक लगा है। पुलिस ने उसे ग्राम हिरनखेड़ा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हिरनखेड़ा में आज दोपहर करीब ढाई बजे विपिन गौर, निवासी हिरनखेड़ा को पकड़ा और उससे देसी शराब प्लेन के 312 पाव (56 लीटर) जब्त की। जब्त शराब की कीमत 24,960 रुपए बतायी जा रही है।