इटारसी। पुलिस ने नयायार्ड के बकरी मोहल्ला (Bakri Mohalla) से आधा दर्जन जुआरियों (Gamblers) को गिरफ्तार (arrested) कर उनके पास से नगदी और ताश की गड्डी जब्त कर 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बीती रात करीब 9:30 बजे यह कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बकरी मोहल्ला नयायार्ड (New Yard) में जुआ खेल रहे गोविन्द (Govind), राहुल (Rahul), मुकेश (Mukesh), राजा (Raja), रामकृष्ण (Ramakrishna) और दुर्गेश (Durgesh) सभी निवासी नयायार्ड को ताश के 52 पत्ते और नगद 5750 रुपए के साथ गिरफ्तार किया।