नर्मदापुरम। पुलिस ने 50 हजा रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई ग्राम तालकेसरी में डालचंद कहार की खुली टपरिया में की है।
जानकारी के अनुसार जिले की माखननगर पुलिस ने ग्राम तालकेसरी में आरोपी डालचंद कहार की टपरिया से 750 पाव देसी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 52,500 रुपए बतायी गयी है।
इसी तरह से शिवपुर पुलिस ने कोलगांव में नहर किनारे से विनोद पिता सावल सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उससे 19 पाव देसी शराब जब्त की जिसकी कीमत 1520 रुपए बतायी जा रही है। पिपरिया पुलिस ने ग्राम सिरपन में दामोदर पिता छोटेलाल मेहरा से 20 पाव देसी शराब जब्त की जिसकी कीमत 2000 रुपए बतायी जा रही है।