तवानगर पुलिस ने पकड़ी अवैध रेत से भरी ट्राली

इटारसी। तवा नदी सोनतलाई से रेत(sand) का अवैध उत्खनन(Illegal mining) करके ले जा रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 05, एएम 9163 के अज्ञात चालक के खिलाफ तवा नगर पालिका ने मामला पंजीबद्ध किया है। तवानगर थाना प्रभारी रविन्द्र पाराशर के अनुसार कलेक्टर के आदेश अनुसार जिले के नदी नालों से रेत परिवहन करना प्रतिबंध है। बावजूद इसके इस चालक को ट्राली में रेत भरते पाया तो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की। चालक भाग निकला। उसके खिलाफ 379 भादवि एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
CATEGORIES Crime News