इटारसी। पथरोटा पुलिस ने ढाबे के सामने से अवैध शराब के साथ एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ऐसा पहली बार नहीं किया जबकि आबकारी विभाग को ढाबों पर बिकती शराब नहीं मिलती है, जिससे विभागीय अधिकारियों और ढाबा मालिकों की मिलीभगत का साफ पता चलता है।
पथरोटा पुलिस ने रंजीत ढाबा के सामने से गुलाब सिंह जाटव पिता मूलचंद 62 वर्ष, निवासी नागपुर कलॉ नई बस्ती को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 22 क्वार्टर देसी मदिरा जब्त की जिसकी कीमत 1540 रुपए बतायी गयी है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
सिटी पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब
सिटी पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों से कच्ची शराब पकड़ी है। नाला मोहल्ला में पूजा पति भारत कुचबंदिया, मोहन पिता हरिदास रोहरे, चेतन नगर में भरत पिता श्याम कलोसिया से, बारह बंगला में नरेन्द्र पिता गोपाल दास मालवीय, गरीबी लाइन में सुजीत पिता सपना कर्मकार, रजनी पति कमल कुचबंदिया, मेहरागांव में श्याम पिता राधेश्याम कुचबंदिया से कच्ची शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।