सिवनी मालवा। पुलिस (Police) ने 21 नवंबर 2023 को रात्रि करीब 9 बजे बायपास (Bypass) पर बिल्दी रोड चौराहे पर महिला के साथ लूट की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बायपास पर हुई लूट की घटना में शामिल आरोपियों की तलाश हेतु एसपी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती (Sajjan Singh Mukati) के नेतृत्व में टीम ने शहर के आदतन अपराधियों एवं लूट के पूर्व आरोपियों से सघन पूछताछ की।
मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जिनकी सूचना पर दो व्यक्ति सरवन सिलोरिया (Sarwan Siloria) एवं लक्की लौवंशी (Lucky Lauvanshi) पर एक पल्सर गाड़ी चोरी कर बहुत रुपए खर्च करने की जानकारी मिली। दोनों सरवन सिलोरिया पिता माखन सिलोरिया निवासी दुर्गा कालोनी एवं लक्की उर्फ यश लौवंशी पिता कमलेश लौवंशी निवासी दुर्गा कालोनी से पूछताछ की गई जिन्होंने करीब 25 दिन पहले दुर्गा कालोनी से पल्सर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से चोरी गयी लाल काले रंग की पल्सर मोटरसायकल क्रमांक एमपी 47 एमएन 6589 को जब्त किया। आरोपियों से बारीकी से सघन पूछताछ की गई जिन्होंने मोटर सायकल चोरी करने के उपरांत बायपास पर महिला के साथ लूट कर उसका पर्स छीनना स्वीकार किया।
दोनों ने लूटे गये 52000 रुपए में से 26000-26000 हजार रुपये आपस में बांट लेना बताया। उनके पास से बचे हुये 20400 रुपए, घटना में प्रयुक्त हीरो मोटर सायकल एवं फरियादी का पर्स एवं अन्य वस्तुएं जप्त की गई हैं। इस सफलता में निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती, उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय (Praveen Malviya), उप निरीक्षक नरेन्द्र लिल्होरे (Narendra Lilhore), आरक्षक ललित हर्णे (Lalit Harne), अशोक मीना (Ashok Meena), अतुल (Atul), जितेन्द्र कुचबंदिया (Jitendra Kuchbandiya), राजकुमार (Rajkumar)और संदीप (Sandeep) का योगदान रहा।