पुलिस विभाग में हुए तबादले

पुलिस विभाग में हुए तबादले

होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक ने जिले के कुछ थानों में पदस्थ एसआई, एएसआई और आरक्षकों के तबादले किये हैं। ये तबादले केसला, डोलरिया, तवानगर, सोहागपुर और यातायात होशंगाबाद से हुए हैं।
एसपी संतोष सिंह गौर के आदेश पर राधेश्याम पवार, एएसआई सोहागपुर से थाना केसला, जगदीश प्रसाद मालवीय, सहायक उपनिरीक्षक थाना डोलरिया से थाना तवानगर, एमएस बट्टी, सहायक उप निरीक्षक थाना तवानगर से थाना बनखेड़ी, अंकित धनगर थाना अजाक होशंगाबाद से थाना सोहागपुर, दीपक श्रीवास थाना यातायात होशंगाबाद से थाना यातायात इटारसी भेजा गया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!