
चौथे चरण में पुलिस, जनपद, राजस्व कर्मचारियों को लगा टीका
बनखेड़ी। कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) का चौथा चरण प्रारंभ हो चुका है। जिसमें पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एवं जनपद विभाग के कर्मचारियों को शामिल किया गया है। बनखेड़ी बी. एम. ओ डॉक्टर जे. एस. परिहार द्वारा बताया गया कि बुधवार को चौथे चरण के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राजस्व कर्मचारी पुलिस कर्मचारी एवं जनपद कार्यालय के कर्मचारी एवं जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के सचिवों को टीका लगाया गया।