बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

इटारसी। बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाले व्यापारी महेश लालवानी (Businessman Mahesh Lalwani) और संजय मोटवानी (Sanjay Motwani) के खिलाफ पुलिस में एफआईआर (FIR) दर्ज हो गयी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल (Food Safety Officer Jyoti Bansal) के आवेदन पर पुलिस ने महेश कुमार लालवानी पिता पारूमल लालवानी 48 वर्ष, निवासी तिरुपति कालोनी इटारसी और संजय मोटवानी पिता सुरेन्द्र सिंह मोटवानी 38 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 18, बालाजी मंदिर के पास शिवपुरी इटारसी के खिलाफ धारा 269,273 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बंसल के अनुसार बेस्ट विफोर डेट निकलने के वश्चात भी खाद्य पदार्थों का विक्रय एवं संग्रहण करने की शिकायत की है। उन्होंने जवाहर बाजार स्थित खाद्य प्रतिष्ठान कमल स्वीट्स (Kamal Sweets) पर निरीक्षण किया तो संचालक महेश कुमार लालवानी द्वारा बड़ी मात्रा में बच्चों के खाने-पीने के पदार्थ का विक्रय किया जा रहा था। यह मानव उपभोग के लिए ठीक नहीं था। इनके कुल छह सेंपल लिए हैं। इनकी बेस्ट विफोर डेट दो-तीन वर्ष पूर्व ही निकल चुकी थी। इसके बाद भी इनका विक्रय करना लोक स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रथम दृष्टया उचित नहीं है।

न्यू जनता बेकरी संचालक पर भी मामला
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल की शिकायत पर पुलिस ने न्यू जनता बेकरी, शासकीय अस्पताल के पीछे आसफाबाद के संचालक संजय मोटवानी पिता सुरेन्द्र सिंह मोटवानी के खिलाफ भी प्रकरण पंजीबद्ध किया है। यहां भी बेस्ट विफोर डेट निकलने के पश्चात सामग्री बेची जा रही थी।

फिनाइल भी रखी थी
न्यू जनता बेकरी (New Janta Bakery) पर प्रशासन की टीम जब पहुंची तो देखा कि खाद्य पदार्थों के साथ फिनाइल रखी थी और खाद्य पदार्थ खुले हुए रखे थे। परिसर की दीवारों एवं सीलिंग पर मकड़ी के जाले लगे थे जिससे खाद्य पदार्थ दूषित होने की संभावना रहती है। इनके सेवन से उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर प्रकिूल प्रभाव होने की संभावना रहती है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!