पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन को सौंपे खून पतला करने वाले इंजेक्शन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिटी पुलिस ने कोविड-19 महामारी में जरूरी खून को पतला करने वाले इंजेक्शन डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital) प्रबंधन को सौंपे। इन इंजेक्शन के लिए पुलिस थाने के स्टाफ ने राशि एकत्र की थी।
आज टीआई आरएस चौहान (RS Chouhan, TI Thana Itarsi) ने स्टाफ द्वारा एकत्र की गई राशि मे से TROYHEP 25000 इंजेक्शन जो खून को पतला रखने के लिए है, 15,000 रुपए के खरीद कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी में अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Choudhary) को मरीजों के उपचारार्थ प्रदान किए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!