पचमढ़ी। महाशिवरात्रि के अवसर पर पचमढ़ी में लगने वाले महादेव मेले में शामिल होने श्रद्धालुओं का यहां आना जारी है। ऐसे में पचमढ़ी में भक्तों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में प्रशासन ने भक्तों से अपने बच्चों को ध्यान से साथ रखने का आग्रह किया है।
आज चौरागढ़ मंदिर पर 5 वर्ष का बालक श्रेयांश अपने परिजनों से बिछड़ गया था जिसे चौरागढ़ मंदिर में उपस्थित पुलिस बल ने वायरलेस सेट से थाना पचमढ़ी में नोट कराया। होटल हाइलैंड पर बनाए गए पुलिस पॉइंट पर बालक की बुआ और भाई निवासी मड़वा जिला छिंदवाड़ा ने गुमशुदगी की सूचना दी, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण चौरागढ़ जाने में असमर्थता जताई।
बालक श्रेयांश को एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक चालक राकेश पवार एवं थाना पचमढ़ी में पदस्थ आरक्षक राहुल वर्मा चौरागढ़ मंदिर से अपने साथ पहाड़ी से नीचे लाकर होटल हाइलैंड पुलिस पॉइंट पर परिजन के सुपुर्द किया जिससे परेशान परिजनों ने राहत की सांस ली एवं पुलिस बल को धन्यवाद दिया।