पीपीपी मोड में निर्मित होंगे पुलिस आवास: गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

Post by: Poonam Soni

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा और पर्यावरण मंत्री डंग द्वारा पुलिस आवास गृहों का लोकार्पण

भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिये आवास निर्माण का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार प्रदेश में पीपीपी मोड में पुलिस के आवास निर्मित किये जायेंगे। एक भी अधिकारी-कर्मचारी को आवासहीन नहीं रहने दिया जायेगा। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने झाबुआ जिले के प्रभारी एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के साथ झाबुआ में नवनिर्मित 64 पुलिस आवास गृहों का लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर (Regional MP Guman Singh Damor), क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया (Regional MLA Kantilal Bhuria) और पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी (Director General of Police Vivek Johri) भी उपस्थित थे।

पुलिस आवास लोकार्पण समारोह के पूर्व गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सर्किट हाऊस में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण के लिये किये जा रहे उपायों में निरंतर सख्ती बनाये रखने के निर्देश दिये। डॉ. मिश्रा ने झाबुआ में कोरोना नियंत्रण के लिये उठाये गये कदमों जिनके फलस्वरूप झाबुआ में कोरोना के प्रकरण सर्वप्रथम शून्य आने के लिये स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन, जन-प्रतिनिधि और जनता की सराहना की। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण के लिये आश्वस्त किया।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा (Home Minister Dr. Mishra) ने कहा कि विगत डेढ़ वर्ष में कोरोना के संकटकाल में पुलिस की कार्यप्रणाली में न केवल बदलाव आया है बल्कि पुलिस की छवि आम जनमानस के समक्ष निखर कर सामने आई है। प्रदेश की पुलिस अच्छा काम कर रही है। सरकार का दायित्व है कि पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बेहतर आवास की सुविधा मिले इसके लिये निरंतर प्रयास किये जाकर नव-निर्मित आवास मुहैया कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग का अमला जहाँ अस्पतालों के अंदर अपनी लगातार सेवाएँ देकर लोगों की कोरोना से रक्षा में लगा था वहीं पुलिस ने स्वयं और परिवार की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा की। डॉ. मिश्रा ने लोगों की माँग पर पिटोल और बरझर चौकी का थाने में उन्नयन करने का भी आश्वासन दिया। डॉ. मिश्रा ने झाबुआ जिले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आदिवासी बहुल जिले ने बिना किसी बहकावे में आये कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण कराया है।

झाबुआ जिले में घटा है अपराध
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग (Minister in charge Hardeep Singh Dung) ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस ने बेहद संवेदनशीलता और कर्मठता से काम करते हुए आज झाबुआ जिले में अपराधों की संख्या और कोरोना पर काफी नियंत्रण पा लिया है। प्रदेश के प्रथम कोरोना शून्य 5 जिलों में झाबुआ का नाम भी शामिल था। सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने कहा कि प्रभारी मंत्री के लगातार दौरे, सतर्कता और गतिविधियों की समीक्षा का परिणाम है कि झाबुआ जिले में अपराध तेजी से घटे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!