स्कूलों और हॉस्टलों में पहुंचकर पुलिस छात्राओं को दे रही समझाइश

Post by: Rohit Nage

Police is giving advice to girl students by reaching schools and hostels

इटारसी। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने शहर के अधिकांश स्कूलों एवं हॉस्टलों का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं को टीआई एवं महिला पुलिस कर्मी ने सुरक्षा को लेकर समझाइस दी। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने आज एएसआई रीना खरे एवं अन्य पुलिस कर्मियों के साथ थाना इटारसी अंतर्गत आने वाले स्कूल, आदिवासी छात्रावासों, मुस्कान बालिका गृह, जीवोदय संस्था में पहुंचे। इस दौरान टीआई गौरव बुंदेला ने छात्र-छात्राओं और प्रबंधन से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही प्रत्येक कर्मचारी का वेरीफिकेशन कराने के निर्देश प्रबंधकों को दिये।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

टीआई ने कहा कि कोई भी परेशानी हो उसके लिये जो नंबर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के आप लोगों को दिये जा रहे हंै, उनपर संपर्क कर आप सभी बता सकते हंै। स्कूलों के सामने खड़े होने वाले फालतू युवकों की जानकारी पुलिस को दी जा सकती है। आपके नाम गोपनीय रखे जाएंगे और ऐसे युवकों के खिलाफ पुलिस तत्काल कार्यवाही करेगी।

पथरोटा पुलिस ने भी दी समझाईश

छात्राओं को सुरक्षा के प्रति पुलिस द्वारा स्कूलों और हॉस्टलों में पहुंचकर छात्राओं को समझाइश दे रही है। छात्राओं को पुलिस द्वारा जागरूक किया जा रहा है। आज पथरौटा थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में एएसआई रेखा मुनिया एवं प्रधान आरक्षक विनोद ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरोटा में छात्राओं को समझाइश देते हुये कहा कि आप लोग घर से स्कूल आते-जाते समय अनजान व्यक्ति के वाहन पर नहीं बैठें। इसके अलावा किसी भी तरह की आपको समस्या है और आप किसी को नहीं बता पा रही हैं तो पुलिस को फोन करके जानकारी दें, पुलिस आपकी मदद करेगी और आपका नाम भी गोपनीय रखा जायेगा। अगर स्कूल में कोई आपको परेशान कर रहा है तो उसकी जानकारी भी आप पुलिस को दे सकती हैं। पुलिस आपकी मदद करने हरसंभव तैयार रहेगी।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!