इटारसी। आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार की अनाधिकृत गतिविधियों पर पुलिस की नजरें हैं और सड़क और रेल परिवहन के जरिये यात्रा पर जांच की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के आदेश पालन में जिले भर में वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इटारसी पुलिस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे स्टेशन और मुख्य मार्गों पर ईवीएम के जरिए पुलिस द्वारा काली फिल्म, हूटर, सर्च लाइट, सीट बेल्ट की चेकिंग कर चालानी कार्रवाई की है।
वाहन चेकिंग में वाहन की डिग्गी, डेशबोर्ड आदि चेक किये जा रहे हैं ताकि अवैध सामग्री और अवैधानिक कैश का परिवहन रोका जा सके। उच्च न्यायालय के पालन में सीट बेल्ट और हेलमेट की कार्यवाही की जा रही है तथा चुनाव की दृष्टि से पदनाम वाली नंबर प्लेट, अतिरिक्त लाइट, हूटर या प्रेसर हॉर्न, कांच पर किसी भी प्रकार की फिल्म लगा होना, हूटर और बहुरंगी लाइट के विरुद्ध अभियान चलाया जा कर कार्यवाही की जा रही है। समस्त अनुविभाग में एसडीओपी के निर्देशन में एवं यातायात पुलिस द्वारा डीएसपी ट्रैफिक के निर्देशन में कार्यवाही की जा रही है। विगत दिवस उक्त प्रकार के उल्लंघन पर परिवहन विभाग के साथ संयुक्त जांच में 75 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर लगभग 45000 रुपये जुर्माना वसूला किया गया था एवं पूरे जिले में 155 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 68,500 रुपये जुर्माना वसूला गया था।

आज कार्यवाही को निरंतर रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा कुल वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर रुपये जुर्माना वसूला गया जबकि आज अभी तक पूरे जिले में कुल 148 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 72300 रुपये जुर्माना वसूला गया जिसमे यातायात पुलिस द्वारा 52 वाहनों का चालान कर 30300 रुपये जुर्माना लगाया गया है। नर्मदापुरम पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि कृपया यातायात नियमों का पालन करें एवं जुर्माने एवं असुविधा से बचें।
इटारसी यातायात पुलिस द्वारा काटे गए चालान
- सीटबेल्ट : 03 चालान – 1500
- बिना हेलमेट : 03 चालान – 900
- सर्च लाइट : 04 चालान – 2000
- काली फिल्म : 01चालान – 500
- कुल चालान 11 चालान
- समन शुल्क 4900