पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पार्क में पुलिस स्मृति परेड का आयोजन

Post by: Rohit Nage

Police Memorial Parade organized in Shaheed Park on the occasion of Police Memorial Day
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। लद्दाख के ‘हॉट स्प्रिंग्स’ में 21 अक्टूबर 1959 को भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में 10 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये। तब से इन शहीदों और कर्तव्य निभाते हुए ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया जाता है।

आज 21 अक्टूबर को पुलिस लाइन नर्मदापुरम के शहीद पार्क में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने पूर्व में देश में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का नाम वाचन कर उन्हें नमन किया। पुलिस स्मृति परेड में शहीदों को सलामी दी गई, तत्पश्चात परेड मार्च हुई।

पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन इरशाद वली, पुलिस उपमहानिरीक्षक नर्मदापुरम प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह सहित उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस स्मृति दिवस के इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ,एसडीओपी नर्मदापुरम पराग सैनी, डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा, डीएसपी महिला सेल मोहन सारवान, रक्षित निरीक्षक श्रीमती स्नेहा चंदेल सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक स्नेहा चंदेल के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं विशेष सशस्त्र बल द्वारा पुलिस स्मृति परेड संपन्न हुई।

error: Content is protected !!