– एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है
इटारसी। सिटी पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने की खबरों के बीच ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन लोगों को पकड़ा है। इनके खिलाफ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने पर मप्र आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है वहीं खुले में शराब पीने वाले 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया।
शनिवार की रात्रि में एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान एवं टीआई गौरव सिंह बुंदेला के कुशल मार्गदर्शन में सिटी पुलिस की दो टीम दो चार पहिया वाहनों में सवार होकर शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर अवैध शराब बिक्री एवं खुले में शराब पीने वालों को पकडऩे दबिश दी। पुलिस ने मालवीयगंज से एक युवक को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
खुले में बैठकर शराब पीने पर कार्रवाई
पुलिस ने खुले में शराब पीने वाले छह लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है जिसमें आरोपी रामभरोस पिता रिखीराम बरखने मेहरागांव, कमल पिता गुलाब खुनेरी निवासी नरेन्द्र नगर 12 बंगला तथा विक्की बरखने पिता विनोद बरखने को कंचन होटल के सामने से, सत्यनारायण चौधरी पिता हरिदास चौधरी, निवासी बोरतलाई, अशोक पिता हरिनारायण चौरे, निवासी बोरतलाई को गुरुद्वारे के सामने रेलवे स्टेशन रोड से, शेख नफीस पिता शेख हबीब, निवासी पीपल मोहल्ला को बैल बाजार मैदान से शराब पीते गिरफ्तार किया है।
अंग्रेजी शराब बेचते पकड़ा
पुलिस ने कंचन होटल के सामने मेन रोड पर सार्वजनिक स्थान पर अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री करते हुये उदित पिता विजय ठाकुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लगभग साढ़े आठ हजार रुपये कीमत की 14 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है। आरोपी के खिलाफ 34(1) आबकारी का मामला दर्ज किया है। इसी तरह से नयायार्ड में अंग्रेजी शराब की दुकान के पास एक महिला द्वारा शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर भी जांच की है।