इटारसी। पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी के गोदाम से चोरी हुई मंूग और ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी योगेन्द्र सिंह पिता सुरेश सिंह सिसोदिया उम्र 35 साल निवासी हाउसिंग वोर्ड कालोनी इटारसी ने रिपोर्ट की थी कि उनके ट्रैक्टर न्यू हालैंड की ट्राली में भरी मूंग 27 कुंटल कीमती 2,25,000 रुपये की मय ट्रेक्टर न्यू हालैंड व ट्राली कोई चोरी कर ले गया है।
फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना इटारसी क्षेत्र में हुई मूंग की चोरी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन, एसडीओपी वीरेंद्र मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरवसिंह बुन्देला को चोरी गई मूंग बरामद करने व आरोपी गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया था।
थाना प्रभारी गौरव सिंह बुन्देला के नेतृत्व में थाना इटारसी के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की टीम बनाकर तत्परता से कार्य करते हुए आज 02 जुलाई25 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सोनू पिता महेंद्र राजपूत उम्र 37 साल निवासी कावड़ मोहल्ला इटारसी के कब्जे से चोरी गई मूंग 27 कुंटल कीमती 2,25,000 रुपये की मय ट्रेक्टर न्यू हालैंड व ट्राली कीमती 4,00,,000 रुपए कुल कीमती 6,25,000 रुपए जब्त करने व आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
इसी प्रकार अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना इटारसी के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम बनाकर तत्परता से कार्य करते हुए आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुकेश उर्फ छोटू पिता राजू गोहे उम्र 22 साल निवासी न्यू गरीबी लाइन इटारसी के कब्जे से छह पेटी देशी मदिरा प्लेन की शराब जिसमें कुल 300 क्वाटर 180 एमएल के कीमती 19,500 रुपये की अवैध देशी मदिरा 18 बंगला खंडर मकान से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले में निरीक्षक गौरव सिंह बुन्देला, उपनिरीक्षक गुलाब सिंह रघुवंशी, केएन रजक, एएसआई इश्तियाक अली, आरक्षक राजेश पवार, महेंद्र, जयप्रकाश पाठे, अंकित, जितेन्द्र कुचबंदिया, बसंत, संगीत की सराहनीय भूमिका रही है।