इटारसी/होशंगाबाद। सिवनी मालवा की दुर्गा कॉलोनी में विगत दिनों रूप चतुर्दशी को हुई एक परिवार की हत्या (Murder) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक तांत्रिक ने अपने साथी के साथ तांत्रिक पूजा के दौरान अतिरिक्त शक्तियां प्राप्त करने और पैसों के लिए एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ने इसका खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंघ (Superintendent of Police Dr. Gurukaran Singh) ने मीडिया को बताया कि 4 नवंबर को दुर्गा कालोनी सिवनी मालवा में रहने वाले पप्पू उर्फ योगेश नामदेव 35 वर्ष, सुनीता नामदेव 32 और दिव्यांश 12 वर्ष की हत्या कर दी गई थी। जब शाम 5 बजे तक घर के बाहर लगे शटर नहीं खुले तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही टीआई जितेन्द्र सिंह (TI Jitendra Singh) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शटर खोला तो कमरे के भीतर दो पलंग पर तीन व्यक्ति मृत मिले। इनके शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे। सूचना मिलने पर एसपी भी पहुंचे और जिले के निरीक्षकों की टीम बनाकर मामले की जांच करायी गयी। विवेचना के दौरान मृतकां के परिवार के अन्य सदस्यों जो आंवली घाट पर रह रहे थे जिनमें मृतक की मां रुकमणी बाई, छोटा बेटा दिव्याशं 8 वर्ष से पूछताछ की तो पता चला कि योगेश के घर में पिछले दो माह से विचित्र ढंग से चोरियां हो रही थीं जिसका पता करने वह तात्रिक क्रिया करा रहा था।
आदमपुर गांव थाना हंडिया से एक तांत्रिक योगेश कासिव दो बार तांत्रिक पूजा कर चुका है, वही घर पर आता रहता है। घटनास्थल के हालात भी तांत्रिक क्रिया की तरफ इशारा कर रहे थे। मृतक के रिश्तेदार मनीष के बयान से भी तांत्रिक पूजन की पुष्टि हुई। पुलिस ने गणेश को आदमपुर से पकड़ा और लाकर गंभीरता से पूछताछ की तो उसने अपने साथी मोनू उर्फ मोहन बामने के साथ 3 नवंबर की रात को 12 बजे अमावस्या को पूजा करना स्वीकारा और घर पर बन रहे खाने में बेहोशी की दवा मिला दी। पूजा करने के बाद रात में मौका पाकर पप्पू और उसके परिवार को तांत्रिक क्रिया में कुल्हाड़ी से मारकर मार डाला। उसके बाद अलमारी और गल्ले की तलाशीलेकर रुपए और सोने के जेवर लेकर चले गये।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके कुल्हाड़ी, कपड़े, चोरी गया मंगलसूत्र, 2200 रुपए और मोटर सायकिल जब्त की। गणेश ने तांद्धिक क्रिया में बली देकर अतिरिक्त शक्तियां प्राप्त करने व धन प्राप्त करने के बात स्वीकार की है। एसपी ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि अजनबियों और अंधविश्वास पर भरोसा न करें, क्योंकि अनजान लोग आपके साथ इस तरह की घटनाएं को अंजाम दे सकते हैं।