सायबर फ्रॉड से आमजन को बचाने पुलिस चला रही जागरुकता मुहिम

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। आमजन को सायबर फ्रॉड से बचाने नर्मदापुरम पुलिस लगातार जन जागरुकता अभियान चला रही है। सोशल मीडिया पर लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए तरीके बताये जा रहे हैं। आज भी पुलिस की ओर से ऐसे ही तरीके बताते हुए जागरुक किया गया।

पुलिस की ओर से कहा गया कि सायबर फ्रॉड से बचने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं ओएलएक्स पर किसी भी वस्तु स्कूटी, कार, मोबाइल, आदि के विज्ञापनों पर भरोसा ना करें, एडवांस पैसा जमा ना करें। अनजान नंबर से आए व्हाट्सएप वीडियो कॉल अटेंड ना करें। अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो, मिंत्रा, जैसी विश्वसनीय कंपनियों के अलावा अनजान कंपनियों पर सामान की बुकिंग ना करें एडवांस पेमेंट जमा ना करें।

गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च ना करें। किसी भी लोन ऐप से ऑनलाइन लोन ना लें। ऑनलाइन जॉब सावधानी से सर्च करें एडवांस पैसा किसी के कहने पर कभी जमा ना करें। शासकीय योजनाओं जैसे डिलीवरी, आंगनवाड़ी, नल जल, मनरेगा के पैसे मिलने संबंधी अनजान फोन कॉल पर कभी भी भरोसा ना करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!