पुलिस ने कहा, सभी अपने-अपने त्योहार शांति से मनायें

पुलिस ने कहा, सभी अपने-अपने त्योहार शांति से मनायें

इटारसी। इस माह पढऩे वाले विभिन्न त्योहारों को देखते हुए ग्राम पथरोटा (Village Pathrota) के थाना परिसर (Police Station) में शांति समिति (Peace Committee) की एक बैठक का आयोजन किया गया। थानेदार प्रवीण चौहान ने इस दौरान सभी से अपने-अपने धर्मों के त्योहार शांति से मनाने की अपील की है।
शांति समिति की बैठक में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों की मौजूदगी में शांति व्यवस्था के साथ सभी धर्मों के तीज त्यौहार हर्षोल्लास से मनाई जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान अगस्त माह में पडऩे वाले मुस्लिम (Muslim) धर्मावलंबियों के मोहर्रम (Muharram) तथा सनातन हिंदू धर्म (Hinduism) के प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन (Rakshabandhan), राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त, श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami), गणेश महोत्सव (Ganesh Festival) एवं अन्य सभी त्योहारों को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पथरोटा (Gram Panchayat Pathrota) के ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं पथरोटा पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी (Police Officer) एवं स्टाफ के साथ ग्रामवासी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!