पुलिस ने 5 साल की बच्ची ‘अर्पिता’ के परिजनों को तलाश कर मिलाया

Post by: Rohit Nage

Police searched and reunited the family members of 5 year old girl 'Arpita'
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नागपुरकलॉ के पास सुनसान रोड पर घूमते एक बच्ची के विषय में राहगीरों ने डायल-100 को सूचना दी। सूचना पर आज 23 अक्टूबर 2024 को थाना पथरोटा क्षेत्र अंतर्गत हंड्रेड डायल ने मौके पर जाकर बच्ची से उसके विषय में पूछताछ की। इस दौरान उसकी बहन भी उसे ढूंढ़ते वहां आ पहुंची, पुलिस ने बच्ची को उसके सुपुर्द किया।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजीव पवार के निर्देशानुसार तत्काल प्रधान आरक्षक अनंत शंकर तिवारी एवं हंड्रेड डायल पायलट रितेश चौधरी ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर बच्ची के परिजनों को तलाश कर उसके परिजनों से मिलवाया। सूचना स्थल पर पहुंचकर बच्ची से पूछताछ की जिसने अपना नाम अर्पिता बरकड़े पिता गोलू बरकड़े उम्र 5 साल होना बताया। उसके परिजनों को तलाश किया गया। इस दौरान उसकी बहन भी उसे तलाश करते आयी। बच्ची ने बताया कि वे लोग बैतूल जिले से यहां मजदूरी करने आये हैं और फिलहाल नागपुरकलॉ में रह रहे हैं।

पुलिस ने बच्ची के परिजनों रोशनी पति कपिल परते उम्र 20 साल निवासी ग्राम खोखरा तहसील शाहपुर जिला बैतूल से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह उनके भाई गोलू बरकड़े की बच्ची है, जो काम करने ग्राम चीतल झड़ी तहसील शाहपुर जिला बैतूल से यहां आए हैं और अभी काम करने गए हैं। बच्ची मेरे पास थी, बच्ची को उसकी बहन के सुपुर्द किया गया।

error: Content is protected !!