पुलिस ने गुमशुदा की तलाश कर किया लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश

Post by: Rohit Nage

  • – लुटेरी दुल्हन अब तक भोपाल, हरदा एवं राजस्थान झालावाड सहित तीन कुंवारों को बना चुकी अपना शिकार
  • – फरियादिया सूचक द्वारा बेटी के गुमने की थाना जहांगीराबाद में सूचना पर कायम किया गया गुमइंसान

भोपाल। लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 के अंतर्गत प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का पालन करने, कराने हेतु तथा लंबित अपराधों के निराकरण हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देश पर पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस जोन-01 रश्मि अग्रवाल दुबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम ने थाना जहांगीराबाद भोपाल में कायम गुम इंसान की तलाश कर लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश किया है। थाना बकानी, जिला झालावाड में पंजीबद्ध अपराध अंतर्गत आरोपियों की गिरफ्तारी सफलता अर्जित की है।

13 अप्रैल को ललिता मानेकर पति यशवंत मानेकर 47 वर्ष निवासी फेमस होटल के अंदर बैंक कोलोनी अशोका गार्डन भोपाल ने सूचना दी कि उसकी लड़की सरिता महाजन पति सुभाष महाजन उम्र 28 साल घर से बिना बताए कहीं चली गई है। दोनों बेटियां गायत्री 07 वर्ष तथा पूजा 05 वर्ष को मेरे पास छोड़ गई है। रिपोर्ट पर थाना जहांगीराबाद भोपाल में गुम इंसान दर्ज कर गुमशुदा की तलाश प्रारंभ की गई। दो छोट-छोटे बच्चे को दृष्टिगत रखते हुए थाना जहांगीराबाद पुलिस ने आस पास इलाकों में तथा फरियादी से समय समय पर संपर्क कर गुमशुदा की तलाश के हरसंभव प्रयास किये। इसी दौरान फरियादी ने स्वयं आकर थाना में बताया कि मेरी बेटी सरिता को राजस्थान में डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया है। इसे गंभीरता से लेकर तकनीकी विश्लेषण उपरांत संदेही सुनीता को अभिरक्षा में लिया जिसने बताया कि ललिता मानेकर ने स्वयं ही अपनी लडृकी को सोहेल नामक व्यक्ति से संपर्क कर थाना बकानी, जिला झालावाड में सोनू शर्मा नामक व्यक्ति से शादी कराई है, अब तक गुमशुदा की तीन शादी हो चुकी है।

प्लान के संलिप्त लोग नोटरी कराकर शादी करा देते हैं और उसके बाद मौका देखकर गुमशुदा वापस अपने घर आ जाती है। प्राथमिक पूछताछ के उपरांत एक टीम गुमशुदा की दस्तयाबी हेतु थाना बकानी जिला झालावाड़ रवाना की गई एवं गुमशुदा को थाना बकानी, जिला झालावाड की मदद से दस्तयाब किया एवं विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए गुमशुदा सरिता को फरियादी को सुपुर्द किया। आरोपी सरिता महाजन, सुनीता ठाकुर एवं इंदर सिंह गुर्जर निवासी बकानी, जिला झालावाड़ के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है एवं आरोपी को तथा प्रकरण के संदेही सोहेल को थाना जहांगीराबाद भोपाल से वास्ते पूछताछ थाना बकानी जिला झालावाड़ ले जाया गया है। इस दौरान पता चला कि अब तक तीन बार सुनीता, सोहेल एवं ललिता की मदद से सांठ गांठ कर गुमशुदा सरिता के साथ कुंवारे लडके एवं जरूरत मंद तलाश कर शादी कराई जाती रही है।

तीनों आपस में प्लान के मुताबिक पहले लड़के तलाश करते हैं, उसके बाद उनसे सौदा तय करते हैं, बाद में नोटरी से शादी कराते हैं, इसके बाद दुल्हन शादी करने के बाद जिस घर में जाती है वहां पर यह नाटक करती है कि मैं यहां पर नहीं रहूंगी, मैं भोपाल की रहने वाली हूं, यह तो गांव है, अथवा छोटा घर है, अथवा तुम्हारा लड़का मेरे लायक नहीं है आदि बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा करती है। यदि ऐसी बात नहीं बनती है तो फोन से आपस में गैंग लीडर सुनीता से लुटेरी दुल्हन बताती है कि काम नहीं बन रहा है, तब पेट दर्द या कोई अन्य बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती होकर मौका देखकर वहां से फरार होकर वापस अपने पते पर आ जाती है। गैंग की लीडर सुनीता पूर्व में भी इसी प्रकार के मामले में होशंगाबाद जिले में गिरफ्तार हो चुकी है जिसके विरूद्ध प्रकरण होशंगाबाद में चल रहा है। गैंग लीडर सुनीता के किस्से यू टयूब चेनल पर भी देखे जा सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!