नर्मदापुरम/इटारसी। पुलिस (Police) ने चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध शराब की धरपकड़ भी तेज कर दी है। बीती रात कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने एक मकान से पौने दो लाख रुपए से अधिक की अंग्रेजी शराब (English Liquor), बीयर (Beer) आदि जब्त की। इसी तरह से कुछ अन्य स्थानों से भी शराब जब्त हुई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने राजघाट मोहल्ला नर्मदापुरम (Narmadapuram) में बसंत रैकवार (Basant Rakwar) के मकान के बीच वाले कमरे से 24 पेटी बीयर, 14 पेटी आफिसर्स च्वाइस (Officer’s Choice), 1 पेटी इम्पीरियल ब्लू (Imperial Blue) बोतल, 1 पेटी आफिसर च्वाइस बोतल सहित 426 लीटर अवैध शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 186420 रुपए बतायी जा रही है। मामले में सुरेश संतोरे (Suresh Santore) पिता डालचंद (Dalchand), चंचल सोनी (Chanchal Soni), शिरीष गुरव (Shirish Gurav) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
केसला पुलिस (Kesla Police) ने ग्राम साधपुरा से संतोष (Santosh) पिता हरप्रसाद बामने (Harprasad Bamne) के पास से 5 पाव गोवा, पांच पाव अंग्रेजी, 6 बीयर बोतल जब्त की, जिसकी कीमत करीब 2 हजार रुपए बतायी गयी है। पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने किशोर (Kishore) पिता गोपाल सरियाम (Gopal Sariam) निवासी जामईकलॉ से 40 पाव देसी प्लेन शराब जब्त की, जिसकी कीमत 2800 रुपए बतायी गयी है। कोतवाली पुलिस ने करण सिंह भदौरिया (Karan Singh Bhadauria) पिता भीम सिंह (Bhim Singh) के कब्जे से 100 पाव देसी प्लेन शराब जब्त की। शराब की कीमत 5000 रुपए बतायी जा रही है।
इसी तरह से थाना देहात पुलिस ने नारायण नगर से कंजू बरेठा पति मानसिंह बरेठा के कब्ज से 85 पाव देसी शराब जब्त की। इसकी कीमत 5950 रुपए बतायी जा रही है। देहात थाना पुलिस ने राजेश नामदेव पिता राजकुमार के कब्जे से 40 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की जिसकी कीमत 4000 रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से अन्य थानों ने भी कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करके बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 15 हजार रुपए से अधिक बतायी जा रही है।