पिपरिया। लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। इसी के अंतर्गत पुलिस के हाथ एक युवक लगा जो अवैध शराब के कारोबार में संलग्न है। पुलिस ने उसके पास से हजारों रुपए की अवैध देसी शराब जबत की है।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), पिपरिया मोहित कुमार यादव ने थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में एक टीम को अवैध शराब की धरपकड़ एवं उसके व्यवसाय पर रोकथाम हेतु लगाया गया था। टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर शनि मंदिर के पास पचमढ़ी रोड पिपरिया, थाना स्टेशन रोड पिपरिया से आरोपी प्रेमनारायण पिता हरीशंकर कहार उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17, नाला मोहल्ला पिपरिया के कब्जे से 292 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन कुल शराब 52.560 बल्क लीटर कीमती करीब 27000 रुपए की जब्त की है।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। टीम ने मोहित कुमार यादव, एसडीओपी पिपरिया के निर्देशन में निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक जीएस ठाकुर, भगवानदीन, देवेन्द्र मांझी, रोहित भारती, प्रभाकर चौधरी, स्नेह साहू, लोकेश शिल्पी ने अहम भूमिका निभाई।