बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को दंड दिलाने पर थाना प्रभारी बुंदेला सम्मानित

Post by: Rohit Nage

Police station in-charge Bundela honored for punishing the accused of rape and murder of a girl
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। वर्तमान में इटारसी टीआई और तत्कालीन केसला थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला को नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म एवं उसकी हत्या करने के मामले में की गई उत्कृष्ट विवेचना के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक से पुरस्कृत किया गया है।

गौरतलब है कि थाना केसला अंतर्गत 8 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पाक्सो एक्ट कायम कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करना बताया था। विवेचना के दौरान 11 दिवस में चालान न्यायालय पेश किया।

न्यायालय द्वारा मात्र 83 दिन में सम्पूर्ण गवाही पूर्ण कर अपना निर्णय पारित किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को मृत्युदण्ड एवं पांच हजार रुपए जुर्माना, धारा 363 भादवि में 3 वर्ष सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये जुर्माना, धारा 376 (2) (एफ) भादवि में आजीवान कारावास एवं 5 हजार रुपए की सजा से दंडित करने का निर्णय पारित किया गया है।

error: Content is protected !!